मुंबई से 500 किलोमीटर दूर बुलढाणा जिले में एक रहस्यमयी घटना ने सबको चौंका दिया है। दरअसल बुलढाणा में एक झील है लोनार। इस झील के पानी की रंगत गुलाबी हो गई है। हालांकि विशेषज्ञ इस झील का पानी गुलाबी होने के पीछे वजह लवणता और जलाशय में शैवाल को मान रहे है। बताया जाता है कि इस झील का निर्माण करीब 50 हजार साल पहले धरती से उल्कापिंड के टकराने से हुआ था। जानिए इस झील के रहस्य के बारे में
#MaharashtraLonarLake #LonarSaltLake #NASA